शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

Venagta chillam Adiyaar :Editor Murasoli


वेनगताचिल्लम अडियार
वरिष्ठ तमिल लेखक न्यूज़ एडीटर दैनिक ‘मुरासोली’, तमिलनाडु के 3 मुख्यमंत्रियों के सहायक, कलाइममानी अवार्ड (विग जेम आॅफ आर्ट्स),120 उपन्यासों, 13 पुस्तकों, 13 ड्रामों के लेखक,संस्थापक, पत्रिका ‘नेरोत्तम’
‘‘औरत के अधिकारों से अनभिज्ञ अरब समाज में प्यारे नबी (सल्ल) ने औरत को मर्द के बराबर दर्जा दिया। औरत का जायदाद और सम्पत्ति में कोई हक न था, आप (सल्ल) ने विरासत में उसका हक नियत किया। औरत के हक और अधिकार बताने के लिए कुरआन में निर्देश उतारे गए। माँ-बाप और अन्य रिश्तेदारों की जायदाद में औरतों को भी वारिस घोषित किया गया। आज सभ्यता का राग अलापने वाले कई देशों में औरत को न जायदाद का हक है न वोट देने का। इंग्लिस्तान में औरत को वोट का अधिकार 1928 ई. में पहली बार दिया गया। भारतीय समाज में औरत को जायदाद का हक पिछले दिनों में हासिल हुआ। लेकिन हम देखते हैं कि आज से चैदह सौ वर्ष पूर्व ही ये सारे हक और अधिकार नबी (सल्ल) ने औरतों को प्रदान किए। कितने बड़े उपकारकर्ता हैं आप।
आप (सल्ल) की शिक्षाओं में औरतों के हक पर काफी ज़ोर दिया गया है। आप (सल्ल) ने ताकीद की कि लोग कर्तव्य से गाफिल न हों और न्यायसंगत रूप से औरतों के हक अदा करते रहें। आप (सल्ल) ने यह भी नसीहत की है कि औरत को मारा-पीटा न जाए। औरत के साथ कैसा बर्ताव किया जाए, इस संबंध में नबी (सल्ल॰) की बातों का अवलोकन कीजिए
1. अपनी पत्नी को मारने वाला अच्छे आचरण का नहीं है।
2. तुममें से सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति वह है जो अपनी पत्नी से अच्छा सुलूक करे।
3. अल्लाह औरतों के साथ अच्छे तरीके से पेश आने का हुक्म देता है, क्योंकि वे तुम्हारी माँ, बहन और बेटियाँ हैं 4. माँ के कदमों के नीचे जन्नत है। 5. कोई मुसलमान अपनी पत्नी से नफरत न करे। अगर उसकी कोई एक आदत बुरी है तो उसकी दूसरी अच्छी आदत को देखकर मर्द को खुश होना चाहिए।
6. अपनी पत्नी के साथ दासी जैसा व्यवहार न करो। उसको मारो भी मत।
7. जब तुम खाओ तो अपनी पत्नी को भी खिलाओ। जब तुम पहनो तो अपनी पत्नी को भी पहनाओ।
8. पत्नी को ताने मत दो। चेहरे पर न मारो। उसका दिल न दुखाओ। उसको छोड़कर न चले जाओ।
9. पत्नी अपने पति के स्थान पर समस्त अधिकारों की मालिक है।
10. अपनी पत्नियों के साथ जो अच्छी तरह बर्ताव करेंगे, वही तुम में सबसे बेहतर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें